युवक कांग्रेस ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर छत्रीचौक पर की बूट-पॉलिश
मई माह में होगा युवा बेरोजगारों का वृहद सम्मेलन
उज्जैन। युवक कांग्रेस ने उज्जैन में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर चलाए जा रहे बूट पॉलिश के आंदोलन के दूसरे चरण में 30 मार्च शुक्रवार को छत्रीचौक पर बूट पॉलिश कर प्रदर्शन किया।
उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के उपाध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल ने बताया कि बेरोजगारी की समस्या को लेकर यह जनजागरुकता अभियान सतत चलेगा। अभियान के अंत में मई माह में विशाल बेरोजगबार युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। चंदेल ने बताया कि रोजगार कार्यालय के आंकड़ों से स्पष्ट पता चलता है कि कुल 1 लाख 50 हजार बेरोजगारों ने पिछले वर्ष में अपना पंजीयन कराया जिसमें से 73 बेरोजगारों को शासकीय नौकरी मिली है। उन्होंने बताया कि बूट पॉलिश का यह आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर रोहित सुल्तानिया, मुकेश यादव, राजू खान, केशव शर्मा, हितेश रघुवंशी, महेन्द्र चौहान, पार्षद रहीम लाला, माजिद लाला, संग्रामसिंह भाटिया, ऋतुराजसिंह चौहान, संजय वर्मा, करणसिंह, खेमराजसिंह मीणा, मोहसिन पठान, बंटी शाह, प्रसून तिवारी, केशव शर्मा, जादौन आदि उपस्थित थे।