फलों के रस से हुआ बाबा गुमानदेव का अनुष्ठान
आज सुबह जन्म आरती, शाम को महाआरती पश्चात होगी महाप्रसादी वितरित
उज्जैन। बाबा गुमानदेव हनुमान के दरबार में श्री हनुमान जन्म महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। विश्व मंगल की कामना से बाबा गुमानदेव हनुमान के दरबार में विशेष अनुष्ठान फलों के रस से हुआ। आज सुबह जन्म आरती तथा शाम को महाआरती होगी।
पं चंदन गुरु के अनुसार पीपलीनाका रोड़ स्थित अति प्राचीन सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर ५ दिवसीय श्री हनुमान जयंती महोत्सव की आज पूर्णाहती होगी। आज ३१ मार्च १८ को प्रातः ९ बजे बाबा की जन्म आरती होगी दोपहर अभिजीत मुहूर्त १२.१५ पर हवन एवं पूर्णाहती और रात्रि ८ बजे बाबा की महाआरती की जायगी। उपरांत प्रसादी वितरण किया जायगा। बाबा के जन्म उत्सव को लेकर पूरे मंदिर पर आकर्षक विध्यूत सज्जा कर मंदिर को फूलों से सजाया गया है। इस अवसर पर बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया है। इस अवसर पर ज्यों पं श्यामनारायण व्यास के आचार्यत्व में ११ वेदिक ब्राह्मणों द्वारा फलों के रसों से अभिषेक किया गया। इस अवसर पर वरूण गायकवाड़, यश अग्रवाल, गोपाल कृष्ण दवे, जितेंद्र दवे, बालकृष्ण आदि भक्त जन उपस्थित थे।