top header advertisement
Home - उज्जैन << 11 बेटियों को किया पुरस्कृत, समाजजनों को पिलाया पानी

11 बेटियों को किया पुरस्कृत, समाजजनों को पिलाया पानी


उज्जैन। महावीर स्वामी जन्मकल्याणक पर्व पर जैन सोशल ग्रुप अरिहन्त मुस्कान ग्रुप द्वारा सखीपुरा में विशाल वरघोड़े में जल व्यवस्था रखी गई साथ ही स्वामी वात्सल्य स्थल पर आओं बांटे खुशियां कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जैन समाज की 11 बेटियों को लक्की ड्रा द्वारा पुरुस्कार दिए गए। 

इस अवसर पर जेएसजीआईएफ प्रेसिडेंट अभय सेठिया, मंत्री पारस जैन, मनोज अंजू सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, वीरेंद्र गोलेछा, दवेंद्र बम, अजय बम्बोरी, ललित कोठारी, प्रदीप नाहटा, सुरेश बाफना, महेश घूघरिया, जुली गोलेछा, संतोष सिरोलिया, रमेश चोपड़ा, प्रफुल लोढ़ा, संतोष सालेचा, सुनीता बम्बोरी, किरण नाहटा, साधना जैन, ज्योति बम, ज्योति जैन, मधु घूघरिया, रानी लोढ़ा, अजित सुराणा, कमल संचेती, राजेन्द्र जैन उपस्थित थे।

Leave a reply