top header advertisement
Home - उज्जैन << धरा को हरा भरा रखने, जल सहेजने का होगा अभिनव प्रयास

धरा को हरा भरा रखने, जल सहेजने का होगा अभिनव प्रयास



श्री सैजस्वी फाउंडेशन संस्था का शुभारंभ कल-उर्जा मंत्री के मुख्य
आतिथ्य में होगा आयोजन
उज्जैन। धरा को हरा भरा बनाने तथा जल सहेजने के उद्देश्य से गठित श्री
सैजस्वी फाउंडेशन संस्था का शुभारंभ 1 अप्रैल प्रातः 9 बजे इंदौर रोड़
स्थित प्रशांतीधाम के समीप पौधरोपणी त्रिवेणी, फोरेस्ट डिपार्टमेंट
नर्सरी पर होने जा रहा है।
संस्था सदस्य श्वेता पंड्या के अनुसार शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि
उर्जा मंत्री पारस जैन होंगे। समिति  द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता
फैलाना, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करना,
पर्यावरण संरक्षण हेतु जल, वन, वायु, भूमि प्रदूषण हेतु लोगों को जागरूक
करना, उन्नत खेती व जैविक खाद के बारे में प्रशिक्षण देना, महिला
सशक्तिकरण हेतु विभिन्न रोजगारोन्मुखी कार्यों से अवगत कराना, बीमारियों
के प्रति जागरूक करना तथा मेडिकल कैंप आयोजित करना, अशिक्षित बच्चों को
शिक्षा प्रदान करना तथा लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है।

Leave a reply