श्री मंशापूर्ण हनुमान को लगेंगे 56 भोग, होगी भजन संध्या
उज्जैन। अलखधामनगर स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर तीन दिवसीय श्री हनुमानजी प्रकट महोत्सव 2018 के अंतर्गत शुक्रवार को अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हुआ जिसका समापन आज सुबह 11 बजे होगा। बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। आज शाम भजन संध्या तथा विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक मुकेश टटवाल तथा प्रकाश तल्लेरा के अनुसार शुक्रवार को बाबा का अद्भुत श्रृंगार किया गया तथा प्रातः 11 बजे से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हुआ। आज 31 मार्च प्रातः 11 बजे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी तथा संध्या 7 बजे सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ एवं 7.30 बजे उर्जा मंत्री पारस जैन, संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, महापौर मीना जोनवाल, निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, प्रकाश तल्लेरा की उपस्थिति में महाआरती होगी। महाआरती के बाद प्रसिध्द गायक द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा एवं 56 भोग एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। धर्मप्राण जनता से इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध मंशापूर्ण हनुमान मंदिर प्रबंध समिति व भक्तों ने किया है।