top header advertisement
Home - उज्जैन << 480 कनेक्शन काटे, चार हजार को कुर्की वारंट 24 लाख जमा

480 कनेक्शन काटे, चार हजार को कुर्की वारंट 24 लाख जमा


Ujjain @ बिजली कंपनी की टीम ने 480 बकायादारों के बिजली कनेक्शन काट दिए। अब कुर्की की कार्रवाई शुरू होगी। बिजली कंपनी ने चार हजार बकायादारों को कुर्की वारंट जारी किए थे, जिनकी समयावधि पूरी हो गई है। गुरुवार को बिजली कनेक्शन कटने पर 139 लोगों ने बकाया राशि के 24 लाख रुपए जमा करवा दिए। उसके बाद उनके बिजली कनेक्शन जोड़ दिए गए। शुक्रवार से वाहनों को कुर्क किया जाएगा। बिजली कंपनी के एएसई केतन रायपुरिया व कार्यपालन यंत्री एसके जैन ने बताया 480 उपभोक्ताओं पर 80 लाख बकाया थे। राशि जमा नहीं की तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।

 

Leave a reply