top header advertisement
Home - उज्जैन << गंभीर से मोटरें जब्त करने के लिए तहसीलदार ने निगम को भेजा पत्र

गंभीर से मोटरें जब्त करने के लिए तहसीलदार ने निगम को भेजा पत्र


Ujjain @ गंभीर डेम क्षेत्र में अवैध रेत निकालने के लिए डाली गई मोटरें अब तक जब्त नहीं हुई हैं। तहसीलदार राजाराम करजरे ने मोटर जब्ती के लिए नगर निगम को पत्र भेजा है। डेम के इंटकवेल के समीप तल में पाइप डालकर मोटरों से रेत खींच निकालने की शिकायत के चलते तहसीलदार करजरे ने 23 मार्च को रेत निकालने वालों को पकड़ने के लिए छापा डाला था लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। उन्होंने मौके से पाइप, ड्रम, छलना और रेत जब्त की थी। रेत निकालने के लिए इस्तेमाल होने वाली मोटरों को आरोपियों ने नदी में डुबा दिया था। इन मोटरों को जब्त करने के लिए प्रशासन को अब पीएचई अमले की जरूरत है, जो नदी के तल से मोटरें निकाल सके। करजरे के अनुसार इसके लिए निगम को पत्र भेजा है। निगम से पीएचई अमला मिलने के बाद मोटरें जब्त की जा सकेंगी।

Leave a reply