अंतरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर अकादमी में टेपा सम्मेलन
Ujjain @ 1 अप्रैल होने वाले अभा टेपा सम्मेलन में टेपा मीडिया सम्मान, कला संकेत सम्मान घोषित कर दिए हैं। सचिव मनीष शर्मा ने बताया कला संकेत सम्मान ग्वालियर की चित्रकार डॉ. योगेश्वरी फिरोजिया को दिया जाएगा। प्रदीप चौबे ग्वालियर, जनार्दन शर्मा नईदिल्ली, राजेंद्र आलसी इटारसी, पवन आगरी आगरा, कवयित्री नम्रता नमिता भोपाल, कुलदीप रंगीला देवास शिरकत करेंगे।