पत्रकार शर्मा की मौत के मामले में एसडीएम को दिया ज्ञापन
उज्जैन : भिंड के पत्रकार संदीप शर्मा की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच करने, परिजन को एक करोड़ की आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को शासकीय नोकरी देने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम प्रेस क्लब महिदपुर द्वारा एसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की गई है कि आए दिन पत्रकारों पर बिना आईपीएस स्तरीय उच्च जांच के बगैर ही पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किए जा रहे है। जिस पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने में बिना जांच प्रकरण दर्ज नही किया जाए। पत्रकार के सम्पूर्ण परिवार जिसमे माता-पिता पत्नी एवं बच्चों को सुरक्षा के दायरे में लिया जाए। सभी का निःशुल्क बीमा भी किया जाकर फोटोग्राफर एवं कैमरा मेन को भी टीम मानकर सुरक्षा के मानकों में शामिल किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आग्रह किया गया है कि पत्रकार संदीप शर्मा की मौत की निष्पक्ष जांच करवाकर आरोपितों पर सख्त कारवाही की जाए। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम जगदीश गोमे को सौंपते समय प्रेस क्लब अध्यक्ष आशीष सकलेचा, संरक्षक आरसी ठाकुर, सचिव निर्भयसिंह भाटी, पवन परमार, उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, नंदकिशोर परमार, दिनेश बगाना, हिमांशु जेम्स, शांतिलाल मीणा, आयुष कोचर, कौशल मल्होत्रा मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने किया।