भावांतर भुगतान योजना में तीन फसलों का पंजीयन का कार्य 31 मार्च तक होगा
उज्जैन । राज्य शासन के निर्णय के अनुसार रबी वर्ष 2017-18 की चना, मसूर एवं सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य होगा। कृषि उपज मंडियों को प्राईज सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत कृषि जिन्सों के लिए खरीदी केन्द्र घोषित किए हैं। उक्त केंद्रों पर नार्फेड के मार्कफेड एवं नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य 10 अप्रैल से 31 मई तक किया जाएगा। शासन के निर्णय के अनुसान भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत उक्त तीनों फसलों के समस्त पंजीयन न्यूनतम समर्थन मूल्य के प्रयोजन के लिए पंजीयन मान्य किये जाएंगे। कृषि उपज मंडियों में चना, मसूर तथा सरसों के पंजीयन कराने की अंतिम तिथि अब 31 मार्च नियत की गई है।