अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि अब 27 अप्रैल
उज्जैन । वर्ष 2017-18 में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण दिये जाने की वर्ष 2016-17 में लागू योजना को निरंतर रखे जाने के निर्देश राज्य शासन ने जारी किये हैं। सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण दिये जाने की योजना के अंतर्गत खरीफ 2017 में वितरीत अल्पकालिन फसल ऋण की देय तिथि 28 मार्च के स्थान पर अब 27 अप्रैल कर दी गई है।