आईएफएमआईएस परियोजना के अंतर्गत शासकीय सेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
उज्जैन । कोष एवं लेखा संचालनालय के निर्देशानुसार आईएफएमआईएस परियोजना अंतर्गत रिसिप्ट एंड डिसवर्समेंट तथा डिपाजिट माड्यूल एक अप्रैल से प्रारंभ किया जाना संभावित है। इसके अंतर्गत वर्तमान में सीएफएमएस के अंतर्गत सम्पादित किए जा रहे समस्त कार्य रिसिप्ट एंड डिसवर्समेंट तथा डिपाजिट माड्यूल से संपादित होंगे। इसका उद्देश्य वित्त प्रबंधन एवं वित्तिय प्रक्रियाओं में गुणात्मक सुधार तथा लेखांकन प्रक्रिया को त्वरित एवं सटिक बनाना है। इससे आयएफएमआईएस अंतर्गत एडमिन रोल प्राप्त को उक्त माड्यूल में कोषालय से कार्य करने हेतु रोल प्रदाय किया जावेगा। रोल प्राप्त करने के पश्चात संबंधित एडमिन अपने-अपने कार्यालय के अंतर्गत देयक संबंधित कार्य करने की हाररकी तैयार करेंगे और ऑनलाइन तथा ऑफलाइन देयक उक्त सिस्टम के माध्यम से ही तैयार कर कोषालय के चैनल में प्रेषित करेंगे। इसमें मेन्यूअल देयक प्रस्तुत नहीं होंगे। मात्र कार्यालय में जारी देयकों की प्राप्ति रिक्वेस्ट का आवेदन ही डीडीओ द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा। इस कार्यप्रणाली को अतिशिघ्र प्रारंभ होने के उद्देश्य से जिले के समस्त शासकीय विभागों के शासकीय सेवक जो लेखा शाखा संबंधित कार्य करते हैं, उन सेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरूवार 29 मार्च को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ।
सहायक कोषालय अधिकारी श्री दिलीप सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रक्रिया को इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में शासकीय सेवकों को कार्यप्रणाली से अवगत कराया। प्रशिक्षण सहायक कोषालय अधिकारी प्रमिला रायकवार, श्री एल.एन. मकवाना, श्री मनोहर रोचवानी, श्री गोठवाल, श्री दिलीप वाधवा आदि अधिकारियों ने तीन सत्रों में प्रशिक्षण दिया।