अनुशासित जीवन ही सफलता दिलाता है
रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमाण पत्र वितरित
उज्जैन। माधव कॉलेज रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में पूरे सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें निबंध भाषण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं के साथ स्वयंसेवकों ने रक्तदान तथा विशेष शिविर में प्रतिभागिता की ।इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. बी.एस. मक्कड़ ने की। इस अवसर पर डॉ. आयशा सिद्दीकी को शिविर में विशेष सहयोग के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में 20 स्वयंसेवकों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथि परिचय एवं स्वागत वक्तव्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज सारवान ने प्रस्तुत किया। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि अनुशासन से ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है। रासेयो का लक्ष्य अनुशासित एवं चरित्रवान युवाओं को विकास का मार्ग दिखाने का है। प्राचार्य बीएस. मक्कड़ ने कहा कि रासेयो विद्यार्थियों को राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाती है। संचालन डॉ. जफर मेहमूद ने किया एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता पंवार ने माना। इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रवि मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।