top header advertisement
Home - उज्जैन << 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ता

6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ता



उज्जैन। परमानेंट करने, वेतन बढ़ाकर 18 हजार करने, सरकारी कर्मचारी घोषित करने, आशाओं की एक निश्चित बैठक व्यवस्था की हो, राज्य या केन्द्र कर्मचारी की गिनती में रखा जाए, समय पर वेतन दिया जाए जैसी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता 10 मार्च से हड़ताल पर हैं लेकिन किसी ने भी इनपर ध्यान नहीं दिया। 
आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे 6 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम छोड़कर 10 मार्च से आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर बैठी हैं। समय पर इंसेटिव नहीं मिलता, दुर्व्यवहार किया जाता है यदि मांगे नहीं मानी तो चरक अस्पताल के सामने से 2 अप्रैल को सुबह 9 बजे आशाओं की रैली निकाली जाएगी तथा कोठी पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

Leave a reply