कैंसर के जटिल ऑपरेशन उज्जैन में हुए संभव
उज्जैन। जटिल प्रकार के कैंसर के ऑपरेशन जो पहले देश के महानगरों में स्थित बड़े कार्पोरेट हॉस्पिटल, एम्स, टाटा मेमोरियल, जीसीआरआई अहमदाबाद आदि में 4 से 5 लाख के खर्च में हो पाते थे ऐसे ऑपरेशन को डॉ. उमेश जेठवानी ने श्री गुरूनानक अस्पताल में बहुत कम खर्च पर संभव कर दिखाया।
भायल बाई उम्र 60 वर्ष निवासी नजरपुर काफी लंबे समय से मुंह के कैंसर से ग्रस्त थी जिसके कारण मरीज का जबड़ा और होंठ खराब हो गए थे। मरीज के परिजन उसे गुरूनानक अस्पताल में लेकर आए जहां पर डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज का कमांडों पध्दति से ऑपरेशन कर मरीज के जबड़े और खराब हो चुके होंठ को निकाला और पीएमएमसी क्लेप रिकन्स्ट्रक्शन पध्दति से छाती की मांसपेशियों द्वारा जबड़े को फिर से बनाया गया। वर्तमान में मरीज स्वस्थ है।
इसी प्रकार श्रीकृष्ण मेशराम उम्र 57 वर्ष निवासी उज्जैन काफी समय से मुंह के कैंसर से ग्रस्थ था। जिसके कारण मरीज का जबड़ा, होंठ और मुंह का काफी हिस्सा खराब हो गया था। मरीज के परिजन उसे श्री गुरूनानक अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज का कमांडो पध्दति से ऑपरेशन कर मरीज के जबड़े, होंठ व अन्य मुंह के हिस्से को निकालकर पीएमएमसी क्लब रिकन्स्ट्रक्शन पध्दति से छााती की मांसपेशियों द्वारा जबड़े को फिर से बनाया गया। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है।