top header advertisement
Home - उज्जैन << हम महिलाएं धर्म, परिवार के प्रति सशक्त बनने का प्रयास करती हैं, फिर भी कहीं न कहीं कमजोर

हम महिलाएं धर्म, परिवार के प्रति सशक्त बनने का प्रयास करती हैं, फिर भी कहीं न कहीं कमजोर


 

विशाल महिला सम्मेलन में बोलीं फारेस्ट रेंजर-ऑल इंडिया जैन मायनॉरिटी फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी ने शिक्षा, रोजगार की बताई योजनाएं

उज्जैन। नारी सशक्तिकरण के लिए महिलाओं में जागरूकता, बच्चों को संस्कार ऐसे दिये जाये ताकि वह भविष्य में सुदृढ़ बने एवं गलत राह न पकड़े । हम महिलाएं धर्म के प्रति परिवार के प्रति, सचेत व सशक्त बनने का पूरा प्रयास करती हैं। फिर भी कहीं न कहीं कमजोर पड़ जाती हैं। उस कमजोरी को दूर करने का प्रयास सकारात्मक सोच द्वारा करना चाहिये। सफलता एक बार में नहीं मिलती। इसके लिए हमें कई बार प्रयास करना चाहिये और अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ विश्वास से आगे बढ़ना चाहिये। 

उक्त बात श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत महावीर जैन धर्मशाला रंगमहल में आयोजित विशाल महिला सभा में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित फॉरेस्ट रेंजर विधि सिरोलिया ने व्यक्त किये। महिला संयोजिका प्रफुल्ल गादिया के अनुसार सभा में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया जैन मायनोरिटी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी दिल्ली थे तथा विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष उन्हेल छाया पाटनी थीं। मुख्य अतिथि ललित गांधी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शिक्षा, अल्पसंख्यक छात्राओं के उत्थान हेतु आर्थिक सहायता और महिलाओं के लिए रोजगार हेतु योजनाओं पर प्रकाश डाला। धार्मिक प्रश्न के सही उत्तर देने वाली महिलाओं को सीमा दुग्गड़ व अंजु सुराणा द्वारा पुरस्कृत किया गया। लक्की ड्रा के पुरस्कार श्वेता भंडारी, विणा सूर्या, आशा सेठिया, मंजू गादिया, प्रीति दुग्गड़, सरिता रत्नबोहरा, रश्मि गादिया एवं डॉ. अपर्णा कंकरेचा द्वारा दिये गये। सभा में आशा पालरेचा, संगीता गादिया, मंजू सूर्या, बिरवाला छाजेड़, कल्पना सुराणा, साशा जैन आदि उपस्थित थीं। संयोजक रामचं

Leave a reply