टेपा मीडिया सम्मान गोमे, जाटवा और व्यास को
कला संकेत सम्मान चित्रकार योगेश्वरी फिरोजिया को
उज्जैन। 1 अप्रैल अंतर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस को आयोजित होने वाले मालवा की हास्य व्यंग्य संस्कृति को समर्पित 48वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन में टेपा मीडिया सम्मान, कला संकेत सम्मान घोषित कर दिए गए हैं।
टेपा सम्मलेन के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि पत्रकार महेंद्रसिंह बैस द्वारा स्थापित पत्रकार मानसिंह बैस स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार कमलेश जाटवा को प्रदान किया जा रहा है। कवि दिनेश दिग्गज द्वारा स्थापित एडवोकेट ज्ञानस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति टेपा सम्मान युवा पत्रकार धीरज गोमे को प्रदान किया जा रहा है। पत्रकार भूपेंद्र भूतड़ा द्वारा स्थापित स्व. कन्हैयालाल भूतड़ा स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार विजय व्यास को प्रदान किया जा रहा है। पत्रकार डॉ. सचिन गोयल द्वारा स्थापित स्व. सत्यनारायण गोयल स्मृति टेपा सम्मान भी मंच से प्रदान किया जाएगा। चित्रकार दीपक शर्मा द्वारा स्थापित कला संकेत सम्मान ग्वालियर की ख्यात चित्रकार डॉ.योगेश्वरी फिरोजिया को प्रदान किया जाएगा। टेपा सम्मलेन में जो प्रसिद्ध कवि जो सम्मिलित होंगे उनमें प्रदीप चौबे ग्वालियर, जनार्दन शर्मा नई दिल्ली, राजेन्द्र आलसी इटारसी, पवन आगरी आगरा, कवयित्री नम्रता नमिता भोपाल, कुलदीप रंगीला देवास आदि सम्मिलित हैं।