top header advertisement
Home - उज्जैन << खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले में 1124 हितग्राही लाभान्वित

खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले में 1124 हितग्राही लाभान्वित


 

5 करोड़ 16 लाख से अधिक राशि का लाभ दिया गया

      उज्जैन । जनपद पंचायत घट्टिया के प्रांगण में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन बुधवार को प्रात: 11 बजे से किया गया। अन्त्योदय मेले में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री सतीश मालवीय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की। मेले में घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के 1124 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 5 करोड़ 16 लाख 52 हजार 600 रूपये से लाभान्वित किया गया। विधायक श्री मालवीय ने दिव्यांगजनों को ट्रायसिकल भी वितरित की। उन्होंने ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन सर्वहारा वर्ग के लोगों के साथ है और उन्हें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जा रहा है। शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक हितग्राही लाभ लें।

      विधायक श्री मालवीय ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र घट्टिया में कई विकास कार्य करवाये गये हैं। इस अवसर पर जनपद पंचायत घट्टिया के अध्यक्ष श्री रमेश मालवीय, उपाध्यक्ष श्री हाकमसिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती यशोदा बैरागी, श्री जगदीश नारायण त्रिवेदी, श्री जसवंतसिंह उमठ, श्री अब्दुल वहाब खान, श्री दिगपालसिंह कुमार्डी, श्री भगवानसिंह पंवार, श्री मेहरबानसिंह देवड़ा ने भी विचार प्रकट कर शासन की योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया। अन्त्योदय मेले में अनुविभागीय अधिकारी घट्टिया श्री एसआर सोलंकी, जनपद पंचायत सीईओ श्री बीएल परमार, तहसीलदार श्री आरआर करजरे, ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे। खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां भी लगाई गई थी और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी। अन्त में आभार प्रदर्शन श्री विनय कुमार गर्ग ने किया। उक्त जानकारी जनपद पंचायत घट्टिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री परमार ने दी।

Leave a reply