top header advertisement
Home - उज्जैन << 3 वर्ष के लावारिस बालक को मिला परिवार उज्जैन की स्वयंसेवी संस्था एवं रेलवे की सजगता काम आई

3 वर्ष के लावारिस बालक को मिला परिवार उज्जैन की स्वयंसेवी संस्था एवं रेलवे की सजगता काम आई


 

      उज्जैन । रेलवे पुलिस फोर्स को 13 मार्च को उज्जैन प्लेटफार्म नम्बर-1 से 3 वर्ष के लावारिस बालक प्राप्त हुआ था। रेलवे पुलिस द्वारा केन्द्र समन्वयक चाइल्ड लाईन को सौंपा गया। केन्द्र समन्वयक चाइल्ड लाईन ने लावारिस बालक को 14 मार्च को बाल कल्याण समिति के आदेश से सेवा भारती मातृ छाया उज्जैन में रखा गया। बालक द्वारा अपना नाम विवेक बताया। इस लावारिस बालक को परिवार से मिलाने में रेलवे एवं स्वयंसेवी संस्था की सजगता काम आई। बालक का परिवार राजस्थान के पुष्कर जिला अजमेर का रहने वाला है। लावारिस बालक को लेने 27 मार्च की रात 10 बजे उसके माता-पिता उज्जैन आये। बाल कल्याण समिति उज्जैन के आदेश से बालक को माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a reply