top header advertisement
Home - उज्जैन << कोषालय में 31 मार्च के पूर्व समस्त देयक ऑनलाइन जनरेट करें

कोषालय में 31 मार्च के पूर्व समस्त देयक ऑनलाइन जनरेट करें


 

      उज्जैन । कोष एवं लेखा आयुक्त ने प्रदेश के समस्त कोषालय अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि वे अपने-अपने जिले के समस्त देयकों का ऑनलाइन जनरेट 31 मार्च के पूर्व करने हेतु आहरण अधिकारियों से प्राप्त करें। मार्च माह के अन्तिम सप्ताह में 29, 30 को शासकीय अवकाश होने के कारण यह व्यवस्था की गई है।

      जिला कोषालय अधिकारी ने जिले के समस्त शासकीय विभागों के आहरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि ऑनलाइन बिल जनरेशन तथा सबमिशन के लिये दी गई स्लिम (SLIM) सुविधा 31 मार्च को उपलब्ध नहीं रहेगी। इसलिये समस्त आहरण अधिकारी ऑनलाइन जनरेट किये जाने वाले समस्त देयक 31 मार्च के पूर्व के अन्तिम कार्य दिवस तक जनरेट कर सबमिट करें। अत्यन्त आवश्यक होने पर 31 मार्च को वित्त विभाग या आयुक्त कोष एवं लेखा की अनुमति से केवल मेन्युअल देयक सीधे कोषालय पर स्वीकार किये जा सकेंगे। 31 मार्च को शाम 6 बजे से ई-फाइल जनरेट होने की सुविधा बन्द रहेगी। इस हेतु समस्त सैल्फ ड्राइंग अधिकारी तथा उप कोषालयों द्वारा उनके जनरेट किये गये ई-चेक की इनवॉइस उक्त समय के कम से कम आधा घंटा पूर्व अर्थात शाम 5.30 बजे तक जनरेट कर ली जाये। इसी तरह ई-भुगतान में कोई भी कठिनाई न हो, इसके लिये सी-एसएफएमएस में 31 मार्च को समस्त कोषालयों द्वारा ई-भुगतान से सम्बन्धित समस्त कार्य शाम 6 बजे के पूर्व पूर्ण कर लिये जायें।

Leave a reply