top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्थान से अपहृत 3 साल का मासूम शहर के मातृछाया में मिला

राजस्थान से अपहृत 3 साल का मासूम शहर के मातृछाया में मिला


Ujjain @ राजेस्थान के पुष्कर से अपहृत 3 साल का मासूम लक्ष्य उज्जैन के मातृछाया में मिला। 15 दिनों से अलग अलग शहरो की ख़ाक छानते हुए उज्जैन पंहुची पुष्कर पुलिस ने उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर ३ साल के मासूम का पूछा तो पता चला की मातृछाया में एक 3 साल का लड़का 13 तारीख को भेजा गया था। आज पुष्कर पुलिस बच्चे के माता पिता के साथ उज्जैन पहुंची और बच्चे को अपने साथ पुष्कर ले गई।

       उज्जैन तीन सदस्य पुलिस दल आज उज्जैन के मातृछाया पंहुचा। जहां उन्होंने लक्ष्य को जब्त किया। दरअसल  राजस्थान के पुष्कर में कारीगिरी का काम करने वाले सन्नी के पहचान वाले एक सूरज गिरी उर्फ़ सलीम ने 3 साल के मासूम लक्ष्य को चाकलेट खिलाने के नाम पर घर से ले गया और गायब हो गया। जिसके बाद बच्चे के पिता सन्नी ने पुष्कर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। राजस्थान पुलिस ने भी तत्परता दिखाई  और बच्चे को ढूँढना शुरू किया। सबसे पहले  पुष्कर रेलवे स्टेशन  और बस स्टेंड के फूटेज खंगाले जिसमे बस स्टेंड पर आरोपी बच्चे को ले जाते हुए दिखा। जिसके बाद चित्तोड़गड़ में एक प्याऊ वाले ने पुलिस को बताया की उदयपुर इंदौर ट्रेन में बच्चे को एक शराबी के साथ देखा था। जिसके बाद पुलिस रतलाम-नागदा की ख़ाक छानते उज्जैन पंहुची। जहां उज्जैन स्टेशन पर आरपीएफ से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की एक बच्चा 13 मार्च को उदयपुर इंदौर ट्रेन में मिला था।  जिसको उज्जैन के मातृछाया में भेजा गया है। जब पुलिस मातृछाया पंहुची तो 3 साल का मासूम लक्ष्य ही निकला। जिसको आरोपी ने अपहरण किया था। फ़िलहाल इस पूरी घटना में राजस्थान  पुलिस  की कार्य कुशलता की तारीफ करनी होगी। जिसने एक मासूम को ढूंढने में 15 दिनों में जगह-जगह ख़ाक छानी और एक बेहद गरीब घर से तालुक रखने वाले लक्ष्य को ढूँढ निकाला।

Leave a reply