कालिदास अकादमी में नाटक ओड़का का मंचन
Ujjain @ कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में संस्था संवाद की अगुवाई में विश्व रंगमंच दिवस पर मालवा के लोक नाट्य पर आधारित नाटक ओड़का का मंचन किया गया। प्रज्वलित चौहान ने ओड़का का किरदार निभाया। संस्था की ओर से पहला रंगश्री सम्मान मालवी लोक गायक शांतिलाल जैन को प्रदान किया। इस दौरान रंग संवाद के ख्यात रंगकर्मी सतीश दवे और डॉ. शैलेंद्र शर्मा के पाश्चात्य और भारतीय रंगमंच में समानता विषय पर व्याख्यान हुए।