महाकाल गर्भगृह में मार्बल लगाने को लेकर बैठक जल्द
Ujjain @ महाकाल मंदिर में कलेक्टर के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी, यूडीए एवं आर्किटेक्ट ने मंदिर समिति के अधिकारियों के साथ गर्भगृह का निरीक्षण किया और दान में आए सफेद मार्बल की क्वालिटी चैक कर को लगने लायक बताया। गर्भगृह में लगा मार्बल काला पड़ने व छोटे गड्ढे होने से खराब हो गया है। कलेक्टर संकेत भोंडवे ने मार्बल बदलवाने के लिए समिति गठित कर निर्णय लेकर कार्रवाई करने को कहा था। इसके लिए समिति की मंदिर में बैठक रखी थी। प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव के उज्जैन दौरे के चलते एेनवक्त पर इसे निरस्त करना पड़ा। प्रशासक अवधेश शर्मा ने बताया जल्द ही बैठक बुलाकर चर्चा की जाएगी।