top header advertisement
Home - उज्जैन << 1 अप्रैल को होगा हास्य-व्यंग्य का कार्यक्रम जुगाड़

1 अप्रैल को होगा हास्य-व्यंग्य का कार्यक्रम जुगाड़


Ujjain @ स्वर्णिम भारत मंच की ओर से 1 अप्रैल को चामुंडा माता चौराहे पर हास्य-व्यंग्य कार्यक्रम जुगाड़ रात 8 बजे होगा। इसमें गोमाता की सेवा के नाम अभा हास्य कवि सम्मेलन भी होगा मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय कवि अब्दुल गफ्फार होंगे। 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस नहीं मानते हुए मंच की ओर से इसे जुगाड़ दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जुगाड़ हास्य-व्यंग्य के साथ उन हुनरबाज युवाओं को प्रेरित करता है, जो अपने जज्बे, सूझबूझ और नई तकनीकों से हर कार्य को सफल करते हैं ऐसे हुनरबाज युवाओं के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। मालवा का जुगाड़ हमारे प्रदेश ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में फेमस है इसलिए जुगाड़ियों का सम्मान भी मंच करेगा।

Leave a reply