top header advertisement
Home - उज्जैन << पत्रकार संदीप शर्मा के हत्या के विरोध में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

पत्रकार संदीप शर्मा के हत्या के विरोध में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन



श्री सिटी प्रेस क्लब ने ज्ञापन सौंपकर हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ ही
पत्रकार एक्ट लागू करने की मांग की
उज्जैन। भिंड के पत्रकार संदीप शर्मा की हत्या के विरोध में श्री सिटी
प्रेस क्लब उज्जैन ने जिलाधीश के नाम एक ज्ञापन मंगलवार को कोठी पर दिया।
श्री सिटी प्रेस क्लब के मुख्य संगठक शैलेन्द्र कुल्मी तथा अध्यक्ष संदीप
मेहता के नेतृत्व में दिये ज्ञापन में कहा गया कि पिछले कुछ समय से
लगातार फिल्ड में काम करने वाले पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं।
कई गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और कई की निर्मम हत्या की जा रही है।
ज्ञापन सौंपते हुए सिटी प्रेस क्लब सचिव राजेश कुल्मी, महेन्द्रसिंह बैस,
रमेश दास, राजीवसिंह भदौरिया, निलेश तगारे, जय कौशल, असलम खान, हरिमोहन
ललावत, जितेन्द्र दुबे, इश्तियाक हुसैन, मयूर अग्रवाल, अशोक माहवर, दारा
खान, आसिफ मंसूरी, संजय माथुर, निलेश सांघी, अमित नागर आदि ने मध्यप्रदेश
सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द पत्रकार एक्ट लागू किया जाए और स्व.
संदीप शर्मा हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तार कर उनपर सख्त कार्यवाही की
जाए।

Leave a reply