top header advertisement
Home - उज्जैन << राहुल गांधी को आशीर्वाद न देने पर शंकराचार्य को दिया साधुवाद

राहुल गांधी को आशीर्वाद न देने पर शंकराचार्य को दिया साधुवाद


अन्य पीठों के शंकराचार्यों को लिखा पत्र, कहा जो सरकार सरकारीकरण करती है ऐसे राजनेता पार्टियों को न दें आशीर्वाद

उज्जैन। श्रृंगेरी के जगद्गुरू शंकराचार्य ने हिंदू मठ मंदिरों के लिए कांग्रेस के प्रमुख राहुल गांधी को आशीर्वाद देने से इंकार किया। इस पर साधुवाद देते हुए अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण के वरिष्ठ सदस्य रूपेश मेहता ने अन्य चार पीठ के शंकराचार्यों को भी पत्र लिखकर मांग की है कि जो पार्टी मठ मंदिरों का सरकारीकरण करती है और वहां आने वाले चढ़ौत्री को दूसरे धर्म के प्रचार प्रसार में खर्च करती है। ऐसे राजनेता और पार्टियों को चारों शंकराचार्य आशीर्वाद न दे। 

हिंदू मठ मंदिरों का जिस तरह से पूरे देश में दोहन, शोषण और सरकारीकरण किया जा रहा है उसके लिए सभी सरकार भागीदार है केवल कर्नाटक के मंदिरों का सरकारीकरण नहीं हुआ है। जहां कांग्रेस की सरकार है जहां भाजपा की सरकार है, वहां के मठ मंदिरों की ज्यादा दुर्दशा है तथा परंपरागत संत और पुजारियों को हटाकर अन्य वर्ग की नियुक्ति करना संत बनाकर पुजारी बनाना धर्म विरूध्द है। राजनैतिक पार्टियां केवल हिंदू मंदिरों पर ही सारे प्रयोग करती हैं, अन्य धर्मस्थलों पर नहीं। श्रृंगेरी के प्रमुख शंकराचार्य ने जो बात कही है उसका स्वागत करते हुए अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण के वरिष्ठ सदस्य रूपेश मेहता ने साधुवाद देते हुए अन्य चारों पीठ के शंकराचार्य को भी पत्र लिखकर मांग की है कि अन्य पार्टी जो मठ मंदिरों का सरकारीकरण करती है और वहां आने वाले चढ़ौत्री को दूसरे धर्म के प्रचार प्रसार में खर्च करती है। ऐसे राजनेता और पार्टियों को चारों शंकराचार्य आशीर्वाद न दे। इस आशय का पत्र चारों पीठों पर भेजे गये हैं। 

Leave a reply