top header advertisement
Home - उज्जैन << हरिजन एक्ट का दुरूपयोग कर झूठी शिकायत की पुलिस जवान ने

हरिजन एक्ट का दुरूपयोग कर झूठी शिकायत की पुलिस जवान ने



विरोध में लोगों ने किया कंट्रोल रूम का घेराव-एसपी के नाम दिया ज्ञापन
उज्जैन। मामला था गांव की सरकारी डीपी पर से हेकड़ी तार डालकर अवैध रूप से लाइट कनेक्शन लेने का और रिपोर्ट दर्ज करवा दी अनुसूचित जाति अत्याचार के मामले में इस तरह तो किसी भी सामान्य व्यक्ति को मुंह खोलने तक की हिम्मत नहीं होगी आखिर कैसे रहेंगे हम लोग। गांव में हमारे खेतों में गाय ढोरों में गांव के अन्य कार्यों में हर जाति वर्ग के लोग मजदूरी करने आते हैं अब तो हम किसी को कुछ कह भी नहीं पाएंगे क्योंकि इस तरह की झूठी रिपोर्ट से सभी लोग इस कानून का दुरुपयोग करने लगेंगे।
उक्त बात ग्राम डाबरी के पूर्व सरपंच राजपाल सिंह ने एडिशनल एसपी मनीष खत्री के सामने ग्राम डाबरी के अमृतलाल द्वारा घनश्याम सिंह राजपूत पर झूठा प्रकरण दर्ज कराने की जांच की मांग करने के लिए ज्ञापन देते वक्त कहीं। पुलिस मुख्यालय पर सैकड़ों ग्रामीण जन घटिया तहसील के ग्राम डाबरी में 25 मार्च को हुए घटनाक्रम पुलिस आरक्षक अमृतलाल द्वारा घनश्याम सिंह व अन्य के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट लिखाने की जांच की मांग करने आए थे। घटना का विवरण देते हुए पूर्व सरपंच शिवनाथ सिंह ने बताया कि 25 मार्च की रात में गांव की डीपी पर अवैध तार डालकर कनेक्शन चलाने वाले अमृतलाल से गांव के घनश्याम सिंह ने डीपी जल जाने की बात कहकर तार डालने से मना किया इस बात पर शराब पीए हुए अमृतलाल ने अपने परिवारजनों के साथ घनश्याम से विवाद कर मारपीट करने लगा गांव वालों ने आकर बीच बचाव किया तो पुलिस का आरक्षक होने की धमकी देने लगा तथा थाने पर जाकर झूठी शिकायत कर आया। पुलिस अधीक्षक के सामने मंगलवार को पूरे गांव के सैकड़ों लोग तथा करणी सेना के संभाग भर के प्रतिनिधि हरिजन एक्ट की धारा का दुरुपयोग रोकने तथा घनश्याम सिंह के प्रकरण की सूक्ष्मता से जांच करने की मांग करने आए थे। ग्रामीणजनों ने बताया कि अमृतलाल पर बिजली का बिल भी बकाया था तथा उसने अवैध रूप से तार डालकर बिजली ले रखी थी जिसका पंचनामा भी विद्युत विभाग के लाइनमेन व सुपरवाइजर ने मौके पर बनाया है इससे भी बौखलाकर झूटी शिकायत की गई है।

Leave a reply