top header advertisement
Home - उज्जैन << महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर आज कवि सम्मेलन एवं 2018 दीपकों से होगी महाआरती

महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर आज कवि सम्मेलन एवं 2018 दीपकों से होगी महाआरती



उज्जैन। श्री महावीर तपोभूमि के महावीर जयंती महोत्सव अंतर्गत मुनि
प्रज्ञासागर महाराज की प्रेरणा से आज 28 मार्च शाम 8 बजे अखिल भारतीय कवि
सम्मेलन टॉवर चौक पर होगा जिसमें कई नामी कवि कविता पाठ करेंगे। साथ ही
2018 दीपकों से महाआरती होगी।
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि भगवान महावीर के चित्र का
अनावरण दीप प्रज्जवलन प्रज्ञा पुष्प मंच एवं प्रज्ञा कला मंच की
सांस्कृतिक प्रस्तुति के पश्चात कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें
वरिष्ठ हास्य, व्यंग्य कवि जगन्नाथ विश्व नागदा, ओजस्वी कवि मुकेश मोलवा
इंदौर, पेरोड़ीकार राकेश वर्मा हैरत भोपाल, जैन दर्शन गीतकार कैलाश जैन
तरल उज्जैन रहेंगे। संचालन प्रमोद रामवतार नीमच करेंगे। भगवान महावीर की
महाआरती 2018 दीपकों से होगी। 29 मार्च गुरूवार को श्री महावीर तपोभूमि
पर महावीर जयंती के उपलक्ष्य में शाम 4.30 बजे कलशाभिषेक, वात्सल्य भोज,
पालना झुलाई एवं महावीर स्वामी की मूलनायक 21 फीट की प्रतिमा पर महाआरती
का आयोजन होगा। सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला ने
संपूर्ण जैन समाज से अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में शामिल होने का
अनुरोध किया है। साथ ही मुख्य चल समारोह में समाजजन अपने प्रतिष्ठान बंद
रखकर शामिल हों।

Leave a reply