top header advertisement
Home - उज्जैन << माझी समाजजनों पर हुए हमले का विरोध

माझी समाजजनों पर हुए हमले का विरोध



दबंगों पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
उज्जैन। निषादराज जयंती जुलूस में माझी समाजजनों पर दबंगों द्वारा किये गये हमले के विरोध में तथा आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कराने की मांग को लेकर म.प्र. फिशरमेन कांग्रेस प्रदेश महासचिव पुरषोत्तम कहार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। 
पुरषोत्तम कहार के अनुसार 22 मार्च को निषादराज जयंती के उपलक्ष्य में सागर जिले के ग्राम कर्रापुर में निकले निषादराज जयंती के जुलूस पर दबंगों ने हमला कर दिया और माझी समाजजनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला, पुरूषों व बच्चों को पीटा तथा अपशब्द कहे साथ ही पूज्य निषादराज महाराज के पोस्टर, चित्र फाड़े और धार्मिक भावनाओं को क्षति पहुंचाई, शारीरिक क्षति पहुंचाते हुए आतंक मचाया। इससे बड़ी निंदा का विषय यह है कि पीड़ितों को दबंगों ने नजरबंद कर दिया है और एफआईआर तक नहीं कराने दे रहे हैं। खुलेआम मनमानी और दबंगाई कर माझी केवट समाजजनों के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है। पुरषोत्तम कहार के साथ ही कहार महासंघ जिला अध्यक्ष अनिल कहार, मनोज कहार, मयूर कहार, संदीप रायकवार, मोहन कहार, संजू वर्मा आदि ने मामले में पीड़ितों को पुलिस अभिरक्षा दिलाई जाए तथा दोषियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो। 
लगातार हो रहे अपराध, जिम्मेदार मौन
पुरषोत्तम कहार ने कहा कि प्रदेश में अजा, अजजा और पिछड़ा वर्ग के लोगों पर हमले की घटनाएं थम नहीं रही हैं, महिलाओं के साथ भी प्रदेश में लगातार अपराध हो रहे हैं। विगत दिनों बलात्कार के अनेक मामले सामने आए, राजधानी तक सुरक्षित नहीं है आखिर कानून व्यवस्था को क्या हो गया है आखिर जिम्मेदार अधिकारी, सरकार सभी मौन क्यों हैं। आखिर ये वहशी, नरपिशाच, दरिंदे सरकार और प्रशासन के सिर चढ़कर क्यों बोल रहे हैं। हमारे साथ हुई घटना भी एक दरिंदगी के समान है जब आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े माझी समाजजनों को आराध्यदेव की जयंती नहीं मनाने दी जा रही है व पीटा जा रहा है। 

Leave a reply