थाने ले जाकर बच्चों को समझाई पुलिस की कार्यप्रणाली
उज्जैन। कृपा वेलफेयर सोसायटी के तहत संचालित भविष्य परियोजना व चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वावधान में संजय नगर बस्ती, बापू नगर एवं चक बस्ती में संचालित बाल समूह के बच्चों को चिमनगंज थाने का भ्रमण कराया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों एवं पुलिस के बीच मैत्रीपूर्ण माहौल तैयार करना था।
भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी अरविंदसिंह तोमर, बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र इंगले, उप निरीक्षक अजीतसिंह जादौन एवं आशीष यादव द्वारा बच्चों को बाल संरक्षण अधिनियम, पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए अपराधों से बचने, अपराधों में लिप्त होने से दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। संस्था निदेशक फा. सुनील जार्ज के अनुसार कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक गोपाल गुप्ता, चाईल्ड लाईन केन्द्र समन्वयक नरेन्द्र सेंगर, काउंसलर राकेश मालवीय दिपाली बाविस्कर, सिस्टर पावना, सरिता बंद्रेले तथा संगीता मीणा उपस्थित थीं।