200 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित
उज्जैन। नगर निगम की दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
के तहत यशस्वी अकेडमी फॉर स्कीलस के संयोजन में 200 प्रशिक्षणार्थियों को
5 महीने तक प्रशिक्षण दिया गया जिसका समापन 27 मार्च को हुआ।
समापन अवसर पर नईपेठ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित समापन समारोह में
सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर
विधायक प्रतिनिधि रजत मेहता, वरिष्ठ पार्षद विवेक उद्गीर, महर्षि उत्तम
स्वामी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश राठी एवं संचालक प्रशांत राठी
उपस्थित थे।