top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था’ का हुआ विमोचन

‘बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था’ का हुआ विमोचन


उज्जैन। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समारोह में भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था’ का विमोचन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, अनुसूचित जाति व सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री लालसिंह आर्य, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजा मोर्चा सुरज केरो के मुख्य आतिथ्य में हुआ। 

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश जूनवाल ने बताया कि इस अवसर पर राजसभा सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया, भाजपा के प्रदेश महामंत्री व सांसद मनोहर उंटवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक प्रदीप लारिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। पुस्तक विमोचन के अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, अनुसूचित जाति के सभी विधायकगण सतीश मालवीय, अनिल फिरोजिया, जितेन्द्र गेहलोत, सोनकर, मोर्चे के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे। इस अवसर पर मुकेश टटवाल ने बताया कि इस पुस्तक में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिये गए प्रमुख वक्तव्यों का संकलन है जिसमें शिक्षा, रोजगार, श्रम, संविधान, हिंदू धर्म, बौध्द धर्म, औद्योगिक नीति, काश्मीर समस्या, संसद भवन में व अन्य मंचों पर विभिन्न विषयों में दिये गए वक्तों का संकलन है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर अखंड भारत के पुरोधा थे। वे देश में समानता, समरसता, नेता कैसा होना चाहिये, कार्यकर्ता केसे होने चाहिये, विद्यार्थी कैसे होने चाहिये, शिक्षक तथा शिक्षा नीति किस प्रकार की हो ऐसे प्रमुख वक्तव्य किताब में समाहित हैं। विमोचन अवसर पर बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का आव्हान समस्त अतिथियों ने किया। 

Leave a reply