जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन । जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 27 मार्च को जिला पंचायत सभा कक्ष में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश परमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला पंचायत निधि (सामान्य) का माह जुलाई 2017 से दिसम्बर 2017 तक के त्रैमासिक आय-व्यय का अनुमोदन, पंच परमेश्वर योजना अंतर्गत सी.सी.रोड निर्माण, नाली निर्माण की प्रगति की समीक्षा, जिला पंचायत परिसर में प्रस्तावित सोलर रूफ टॉप ग्रिड कनेक्टेड संयंत्र की स्थापना प्रस्ताव एवं जिला पंचायत का वार्षिक बजट वर्ष 2018-19 पर चर्चा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की व मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा की गई। बैठक में श्री ईश्वरसिंह चौहान, श्री किशोर शर्मा, श्री करण कुमारिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जी.आर., श्री वी.के. त्रिपाठी उपस्थित थे।