प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने किये भगवान महाकाल के दर्शन
उज्जैन । न्यासी सदस्य-भारत भवन, वाणिज्यिक कर, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अभिषेक किया। पूजन श्री दिलीप पुजारी ने सम्पन्न करवाया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.पी. दीक्षित द्वारा प्रसाद एवं दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया। इसके पश्चात उन्होंने परिसर में स्थित संकटमोचनदास हनुमान मंदिर, स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धीविनायक गणेश मंदिर एवं साक्षी गोपाल आदि मंदिरों के भी दर्शन किये। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़, श्री चंद्रप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।