आयुक्त एवं एडीजीपी ने गोकुल महोत्सव के अन्तर्गत हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ रवाना किया
उज्जैन । गोकुल महोत्सव के अन्तर्गत 27 मार्च से 10 मई की अवधि में उज्जैन संभाग के जिलों में निर्धारित तिथियों में ग्रामों में प्रचार-प्रसार के लिये प्रचार रथ भ्रमण करेगा। संभाग मुख्यालय में उज्जैन जिले के ग्रामों में भ्रमण के लिये संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, एडीजीपी श्री व्ही.मधुकुमार, डीआईजी डॉ.रमणसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कोठी से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निर्धारित तिथियों में ग्रामों में पशु चिकित्सा विभाग का दल शिविर आयोजित कर नि:शुल्क पशुओं का उपचार, बधियाकरण एवं टीकाकरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक पशु का पंजीयन, हितग्राहीमूलक योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा किसानों की आय दोगुनी करने हेतु पशुपालन प्रबंधन की जानकारी ग्रामीणों को दी जायेगी। प्रचार रथ को रवाना करने के अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त संचालक डॉ.नरेन्द्र कुमार बामनिया भी उपस्थित थे।
पशुपालन विभाग के संयुक्त संचालक डॉ.बामनिया ने कहा कि उज्जैन संभाग के जिलों की 34 विकास खण्ड के 5843 ग्रामों में गोकुल महोत्सव के अन्तर्गत पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये 121 पशु चिकित्सा शिविर दल का गठन कर 27 मार्च से पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने बताया कि संभाग के जिलों के उप संचालकों को कार्य योजना तैयार कर आवश्यक औषधियां, टीका द्रव्य, फ्रोजन सीमन एवं प्रचार-प्रसार सामग्री पशु चिकित्सा दलों को प्रदाय की जा चुकी है। गोकुल महोत्सव के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये प्रत्येक विकास खण्डों में सुसज्जित गोकुल महोत्सव रथ जिलों को उपलब्ध कराये गये हैं। डॉ.बामनिया ने बताया कि गोकुल महोत्सव के अन्तर्गत पशु चिकित्सा शिविरों में पशुपालकों को पशु चिकित्सा सुविधा, संक्रमण बीमारियों के प्रतिबंधात्मक टीकाकरण, बांझपन का उपचार, निकृष्ट सांडों का बधियाकरण, कृमिनाशकरण, कृत्रिम गर्भाधान, पशु बीमा, स्टाल फिडिंग, उन्नत नस्ल के चारे का प्रबंधन एवं उत्पादन, अधिक दुग्ध उत्पादन हेतु संतुलित पशु आहार के साथ-साथ विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु पात्र हितग्राहियों का चयन किया जायेगा।