ऊर्जा मंत्री श्री जैन के मुख्य आतिथ्य में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला सम्पन्न
शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समग्र रूप से पहुंचाया जा रहा है
सौभाग्य योजना के तहत लाखों गरीबों के घर बिजली पहुंचाने का कार्य निरन्तर जारी
उज्जैन । राज्य शासन की योजनाओं का लाभ समग्र रूप से हितग्राहियों को अन्त्योदय मेलों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्वहारा वर्ग के हितों के लिये अनेकों योजनाएं और कार्यक्रम लागू किये हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार किया जा रहा है। किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु पर्याप्त विद्युत उपलब्ध करवाई जा रही है। पांच हॉर्सपावर लगाने पर राज्य सरकार द्वारा 31 हजार रूपये की सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत विभाग के द्वारा जिन गरीबों के घरों में बिजली नहीं है, उन्हें कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य निरन्तर जारी है। अनुसूचित जाति, जनजाति हितग्राहियों के घरों में विद्युत कनेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
यह बात उज्जैन तहसील के खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कही। अन्त्योदय मेला कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत प्रदेश में अभी तक 42 लाख से अधिक के घरों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं। भावान्तर भुगतान योजना में किसानों की उपज का दाम समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार के मुखिया ने जो कहा वह किया। सिंचाई का रकबा भी बढ़ा है, क्योंकि विद्युत विभाग के द्वारा पर्याप्त समय विद्युत उपलब्ध कराई जा रही है। अन्त्योदय मेलों का उद्देश्य गरीबों के साथ-साथ अन्य हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का है। खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले में विभिन्न विभागों की योजनाओं में 36 हजार 381 हितग्राहियों को 67 करोड़ 39 लाख 47 हजार रूपये का लाभ पहुंचाया है।
विधायक डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार के द्वारा अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। शासन के विभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ हितग्राहियों को शिविरों, अन्त्योदय मेलों आदि के माध्यम से पहुंचाने का हरदम प्रयास किया जा रहा है। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 54 नवीन आंगनवाड़ी भवन बनाये जा रहे हैं। असंगठित श्रमिकों का पंजीयन का कार्य भी शुरू किया गया है। उन्होंने श्रमिकों से आव्हान किया कि जिनका पंजीयन नहीं हुआ है वे पंजीयन कराकर सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।
विधायक डॉ.यादव ने उपस्थित ग्रामीणजनों से कहा कि असंगठित क्षेत्र के ऐसे श्रमिक जिनके पास दो हेक्टेयर से ज्यादा परिवार के पास जमीन न हो, शासकीय सेवा में नहीं हों और इंकम टेक्स नहीं भरता हो, मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल का पंजीकृत श्रमिक न हो, का पंजीयन कर उन्हें लाभ पहुंचाया जायेगा। पंजीयन के उपरान्त श्रमिकों की गर्भवती महिलाओं को 16 हजार 500 रूपये की राशि दी जायेगी। इसमें गर्भवती श्रमिक महिलाओं को पोषण आहार के लिये 04 हजार रूपये और प्रसव होने पर महिला के खाते में 12 हजार 500 रूपये जमा कराये जायेंगे। सामान्य मृत्यु की दशा में 02 लाख एवं दुर्घटना से मृत्यु पर 04 लाख दिये जायेंगे। अन्तिम संस्कार के लिये तुरन्त पांच हजार ग्राम पंचायत द्वारा दिया जायेगा। गंभीर बीमारी की दशा में नि:शुल्क इलाज होगा। भूमिहीन श्रमिकों को मकान बनाने के लिये जमीन का पट्टा उपलब्ध कराया जायेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को पहुंचाने के लिये अधिक से अधिक इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिये, ताकि लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भरत पोरवाल ने भी अपने विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एके जैन ने खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत उज्जैन में स्वेच्छानुदान निधि से 1058 हितग्राहियों को 42 लाख 41 हजार, जनपद पंचायत उज्जैन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 538 हितग्राहियों को 6 करोड़ 45 लाख 60 हजार, मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं आर्थिक कल्याण के अन्तर्गत 61 हितग्राहियों को 40 लाख 50 हजार, कर्मकार मण्डल में 1722 हितग्राहियों को 36 लाख 5 हजार, मनरेगा के अन्तर्गत 855 हितग्राहियों को 22 करोड़ 89 लाख 92 हजार, 310 हितग्राहियों को पेंशन 4 लाख 29 हजार, पशुपालन विभाग में 68 हितग्राहियों को 40 लाख 73 हजार, महिला बाल विकास विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं में 2323 हितग्राहियों को 15 लाख 14 हजार, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में विभिन्न योजनाओं में 452 हितग्राहियों को 28 करोड़ 15 लाख 82 हजार, उद्यान विभाग की योजनाओं में 38 हितग्राहियों को 26 लाख 34 हजार, विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक में चल रही विभिन्न योजनाओं में 25 हजार 404 हितग्राहियों को 50 लाख 81 हजार, विद्युत विभाग में 75 हितग्राहियों को 1 करोड़ 50 लाख, कृषि विभाग की अनेक योजनाओं में 3471 हितग्राहियों को 75 लाख 52 हजार तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड उज्जैन में 6 हितग्राहियों को 5 करोड़ 6 लाख 35 हजार रूपये का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
अन्त्योदय मेले के शुभारम्भ के पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कला पथक के कलाकारों के द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में अपने सुमधुर गीतों के माध्यम से ग्रामीणजनों को अवगत कराया। इसके पूर्व मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया। अनुविभागीय अधिकारी श्री क्षितिज शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रतीक के रूप में हितग्राहियों को चेक वितरित किये। तत्पश्चात अतिथियों ने बीआरसी ग्रामीण द्वारा 6 छात्रों को सायकल, सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा नि:शक्तजनों को ट्रायसिकल तथा विभिन्न विभागों के द्वारा पहुंचाये गये लाभ के चेक, ट्रेक्टर की चाबी आदि हितग्राहियों को वितरित की।
खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले में विभिन्न विभागों के द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनियां लगाई गई थी। इस अवसर पर जनपद पंचायत उज्जैन के अध्यक्ष श्री राहुल जाट, उपाध्यक्ष श्री रविशंकर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री करण कुमारिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।