top header advertisement
Home - उज्जैन << गर्भगृह में नए मार्बल के लिए आज बैठक

गर्भगृह में नए मार्बल के लिए आज बैठक


Ujjain @ महाकाल मंदिर के गर्भगृह में नया मार्बल लगाने के लिए मंदिर प्रबंध समिति तैयारी कर रही है। दिल्ली के दानदाता ने मंदिर में इसके लिए दूधिया रंग का अच्छी क्वालिटी वाला मार्बल भी भेज दिया है। इसे लेकर आज मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी व उज्जैन विकास प्राधिकरण के अधिकारी सहित समिति से जुड़े अन्य लोग बैठक कर कार्य को लेकर चर्चा करेंगे। कलेक्टर संकेत भोंडवे के निर्देश पर समिति का गठन भी किया है। वहीं मंदिर परिसर में लाल पत्थरों की यज्ञशाला भी तैयार हो गई है। यजमानों ने यज्ञशाला निर्माण में लाखों रुपए की राशि दान दी है। यज्ञ कुंड बनना बाकी है।

Leave a reply