प्रदेशभर के 15 जिलों के हलवाईयों ने लिया डिस्पोजल मुक्त आयोजनों का संकल्प
हलवाई एवं केटर्स का होली एवं नववर्ष मिलन समारोह संपन्न-महाआरती, महाप्रसादी का हुआ आयोजन
उज्जैन। मां अन्नपूर्णा हलवाई एवं केटर्स संघ द्वारा हलवाईयों एवं केटर्स का नववर्ष एवं होली मिलन समारोह सोमवार को अंकपात मार्ग स्थित श्री कृष्ण वाटिका में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेशभर के 15 जिलों से आए हलवाई एवं केटर्स ने डिस्पोजल मुक्त आयोजनों करने का संकल्प लिया।
माँ अन्नपुर्णा हलवाई व केटर्स संघ अध्यक्ष अशोकसिंह गेहलोत मुकेश खंडेलवाल के अनुसार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उर्जा मंत्री पारस जैन, निगम सभापति सोनू गेहलोत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, हलवाई एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बनवारीलाल, संरक्षक धर्मा गुरू, कैलाश गुरू, रामकिशोर तिवारी उपस्थित थे। सुबह 10 बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया गया तथा शाम को 7 बजे मां अन्नपूर्णा की महाआरती हुई। शाम 7 बजे सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर संयोजक कृष्णा भागवत, सचिव मुकेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, चक्रम उस्ताद, उदय उस्ताद, मनमोहन तिवारी, कैलाश बरेड़िया, दिनेश राव वाघले, प्रकाश राजवानी, सतीश लश्करी, संतोष चायनीज, अभय नीमा, गुल्लू भागवत आदि उपस्थित थे। संचालन अशोकसिंह गेहलोत ने किया।