top header advertisement
Home - उज्जैन << चौबीसा ब्राह्मण समाज ने मनाया मिलन समरोह

चौबीसा ब्राह्मण समाज ने मनाया मिलन समरोह


उज्जैन। श्री अखिल भारतीय चौबीसा ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुड़ी पड़वा व नव वर्ष मिलन समारोह समाज की धर्मशाला दानीगेट पर हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। 
समाज के सचिव लोकेन्द्र व्यास ने बताया की कार्यक्रम वैजन्तीमालादेवी राजावत के मुख्य आतिथ्य व निर्मला देराड़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के महिला मंडल द्वारा भजन गए गए व गरबा नृत्य भी किया गया तथा बच्चो द्वारा कई आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर समाज के संरक्षक मधुसुदन शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा पूर्व पदाधिकारी शांता पाठक, गोपाल प्रसाद व्यास, अरुण जोशी, मंगलमूर्ति व्यास, योगेश हाड़ा, उमाशंकर शर्मा, ज्योति जोशी, किरण व्यास सहित सभी समाज सदस्य ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में  खूब मौज-मस्ती कर आनंद लिया। व्यास ने आगामी योजनांतर्गत बताया की आगामी 8 अप्रैल को समाजजनों द्वारा टिफिन पार्टी का आयोजन कालिदास उद्यान बड़नगर रोड उज्जैन पर किया गया है जिसमें सभी समाज सदस्यों को सपरिवार उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया गया है। अंत में कार्यक्रम की सफलता पर समाज अध्यक्ष उद्धव देराड़ी द्वारा सभी उपस्थित समाज सदस्यों का धन्यवाद कर आभार प्रदर्शन किया गया।

Leave a reply