आज दोपहर में निकलेगी शौर्य यात्रा ‘शबरी के राम’
उज्जैन। अखंड हिंदू सेना के तत्वावधान में आज 27 मार्च दोपहर शहीद पार्क
से शौर्य यात्रा ‘शबरी के राम’ निकाली जाएगी। महामंडलेश्वर एवं अखंड
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य शेखर के सानिध्य में निकलने वाली
इस यात्रा में हिंदू समाज तथा संगठन शामिल होंगे।
विशाल कोलेकर के अनुसार शहीद पार्क पर दोपहर 2 बजे मंचीय कार्यक्रम होगा
तथा दोपहर 3 बजे आचार्य शेखर महाराज द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा।
तत्पश्चात दोपहर 3.30 बजे यात्रा प्रारंभ होगी जो शहीद पार्क से घंटाघर,
चामुंडा माता, देवासगेट, मालीपुरा, नईसड़क, कंठाल होते हुए गोपाल मंदिर
पहुंचेगी। यहां यात्रा के समापन पर श्रीरामजी की महाआरती की जाएगी।