बाल अधिकारों पर 28 मार्च को भोपाल में कार्यशाला
उज्जैन । मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 28 मार्च को बाल अधिकारों पर राज्य स्तरीय समीक्षा सह-कार्यशाला का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। समन्वय भवन न्यू मार्केट में प्रातः 9.30 बजे से आरंभ होने वाली यह कार्यशाला शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 तथा लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पर केन्द्रित रहेगी।
सभी जिलों के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा सदस्य, विशेष न्याय बोर्ड के प्रभारी अधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रतिनिधि तथा बाल कल्याण अधिकारी कार्यशाला में भाग लेंगे। कार्यशाला में बच्चों से संबंधित विभिन्न अधिनियमों के क्रियान्वयन पर प्रस्तुतिकरण एवं चर्चा होगी।