top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन वेद सम्मेलन आज से

उज्जैन वेद सम्मेलन आज से


 

      उज्जैन । महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान द्वारा महायज्ञ काम्येष्टि अनुष्ठान एवं उज्जैन वेद सम्मेलन 27 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन 27 मार्च को दोपहर 12 बजे वेदविद्या प्रतिष्ठान चिन्तामण गणेश पर होगा। उद्घाटन समारोह के प्रमुख अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन एवं विधायक डॉ.मोहन यादव होंगे। मुख्य अतिथि श्री रंगनाथ महाराज, विशिष्ट अतिथि श्री सुधाकर दीक्षित, डॉ.केदारनाथ शुक्ल एवं प्रो.रवीन्द्र अंबादास मूले होंगे।

      27 मार्च को अपराह्न 3 बजे से मध्य प्रदेश की ऋग्वेद अध्ययन एवं अध्यापन परम्परा पर चिन्तन सत्र आयोजित किया गया है। इसके मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र लोकरे, विशिष्ट अतिथि पं.वासुदेव पुरोहित, पं.आनन्दशंकर व्यास, डॉ.भगवतीलाल राजपुरोहित एवं प्रो.रमेशचन्द्र पण्डा रहेंगे।

वेद अंताक्षरी 28 मार्च को

      वेद सम्मेलन के दौरान 28 मार्च को प्रात: 10 बजे से वेद अंताक्षरी आयोजित की गई है। अंताक्षरी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.रवीन्द्र अंबादास मूले करेंगे तथा सम्माननीय अतिथि ज्योतिर्विद श्री श्यामनारायण व्यास होंगे।

28 मार्च को ही मध्य प्रदेश की यजुर्वेद अध्ययन एवं अध्यापन परम्परा पर चिन्तन सत्र पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित किया गया है। इसके मुख्य अतिथि प्रो.बालकृष्ण शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ.मोहन गुप्त, डॉ.सदानन्द त्रिपाठी एवं प्रो.केदारनारायण जोशी रहेंगे। इसी तरह 28 मार्च को अपराह्न 2.30 बजे मध्य प्रदेश की सामवेद अध्ययन एवं अध्यापन परम्परा पर चिन्तन सत्र होगा। इसके मुख्य अतिथि प्रो.मिथिलाप्रसाद त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि श्री श्रीकृष्ण पलुश्कर, डॉ.विनायक पाण्डेय, श्री देवकरण शर्मा होंगे।

29 मार्च को मध्य प्रदेश की अथर्ववेद अध्ययन एवं अध्यापन परम्परा पर प्रात: 10 बजे से चिन्तन सत्र आयोजित होगा। इस सत्र के मुख्य अतिथि श्री विभाष उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि डॉ.सन्तोष पण्ड्या, डॉ.नारायण होसमने एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.शीलसिन्धु पाण्डेय कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय करेंगे।

समापन समारोह 29 मार्च को अपराह्न 3 बजे से आयोजित किया गया है। इसके मुख्य अतिथि सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, सारस्वत अतिथि श्री कृष्णकान्त शर्मा, श्री प्रदीप गुरू होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.विरूपाक्ष वि.जड्डीपाल करेंगे।

Leave a reply