top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद श्री थावरचन्द गेहलोत ने हितग्राहियों को 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की

सांसद श्री थावरचन्द गेहलोत ने हितग्राहियों को 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की


 

      उज्जैन । राज्य सभा सांसद एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत द्वारा सांसद स्वेच्छानुदान निधि के अन्तर्गत हितग्राहियों को 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसमें नागदा निवासी रामीबाई माली पति बाबूलाल, गीताबाई पति सेवाराम, सुनीता पति जगदीश, दुर्गाबाई परमार पति शंकरलाल, कला प्रजापत पति परसराम, मोबारिक पिता बिन्दू खान, राजेश पिता मनोहरलाल, रामसिंह चौहान पिता भगवानसिंह, रेखाबाई पति कैलाश, सोनाली पिता वकील चौहान को पांच-पांच हजार रूपये तथा जावरा निवासी रामकिशन धाकड़ पिता नन्दराम, अमरसिंह पिता रामचन्द्रसिंह, संजय धाकड़ पिता भेरूलाल, हेमचन्द्रसिंह पिता नारायणसिंह और गेंदकुंवर पिता गजराजसिंह को पांच-पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Leave a reply