ग्राम डोंगला में कर्क रेखा पर सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य हेतु 7 लाख रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र महिदपुर के विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान की अनुशंसा पर ग्राम डोंगला में कर्क रेखा पर डामर रोड से शिशु मन्दिर भवन तक सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य हेतु सात लाख 57 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। उक्त कार्य हेतु क्रियान्वयन एजेन्सी जनपद पंचायत महिदपुर रहेगी।