top header advertisement
Home - उज्जैन << घट्टिया विकास खण्ड में 11 लाख रूपये से अधिक की लागत से होंगे निर्माण कार्य

घट्टिया विकास खण्ड में 11 लाख रूपये से अधिक की लागत से होंगे निर्माण कार्य


 

विधायक ने अनुशंसा की

      उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र घट्टिया के विधायक श्री सतीश मालवीय की अनुशंसा पर ग्राम नरवर में बद्री मुनीम के घर से जयराम भेरू के घर तक सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य हेतु छह लाख रूपये और ग्राम नजरपुर में मोती महाराज के घर से बालारामजी के घर तक सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण कार्य के लिये 05 लाख 2000 रूपये की राशि स्वीकृत की है।

Leave a reply