top header advertisement
Home - उज्जैन << खेल पुरस्कारों के लिये 31 मार्च तक आवेदन-पत्र आमंत्रित

खेल पुरस्कारों के लिये 31 मार्च तक आवेदन-पत्र आमंत्रित


 

      उज्जैन । जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती रूबिका देवान ने बताया कि राजीव गांधी खेल रत्न, ध्यानचन्द लाईफ टाईम एचीवमेन्ट, द्रौणाचार्य एवं अर्जुन पुरस्कारों का वितरण प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जाना है। वर्ष 2018 के पुरस्कारों हेतु सभी आवेदकों से आवेदन प्राप्त किया जाना है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च है।

      जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने समस्त इच्छुक आवेदकों से कहा है कि इच्छुक खिलाड़ी आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति महानन्दा नगर खेल परिसर देवास रोड स्थित जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में प्रात: 10.30 से सायं 5.30 बजे तक सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं तथा निर्धारित तिथि तक समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ जमा करें।

Leave a reply