केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में मधुर भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया
उज्जैन । मानव अधिकार संरक्षण परिषद जबलपुर द्वारा जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर के निर्देशन में रामनवमी के अवसर पर मधुर भजनों का रंगारंग कार्यक्रम केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में आयोजित किया गया। मानव अधिकार संरक्षण परिषद के अध्यक्ष डॉ.दिनेशदत्त चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव श्री संजय दुबे आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। संगीत शिरोमणि श्री संजीव सिन्हा जबलपुर, उज्जैन के प्रख्यात संगीतकार एवं प्रशिक्षक श्री उमेश भट्ट द्वारा गीत, भजन, सूफी आदि सुनाकर भक्तिभाव से ओतप्रोत प्रस्तुति दी गई। श्री संजय मिश्रा द्वारा तबला वादन एवं श्री शंभु बिलावल द्वारा आर्केडियन वादन किया गया। इस अवसर पर बन्दियों के द्वारा भी मधुर गीत सुनाये गये। बन्दियों को डॉ.चतुर्वेदी द्वारा सम्बोधित भी किया गया। संचालन जेल उप अधीक्षक श्री महावीरसिंह रावत द्वारा किया गया और अन्त में जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर ने आभार प्रकट किया।