अपर कलेक्टर श्री कुर्रे ने 22 सेवा निवृत्त सेवकों का किया सम्मान
सेवा निवृत्त सेवक समाज हित में काम करें
उज्जैन । अपर कलेक्टर श्री वसन्त कर्रे ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक के पश्चात सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के 22 शासकीय सेवकों को सेवा निवृत्ति पर सामूहिक शाल, श्रीफल एवं पीपीओ भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में शासकीय सेवा कठिन हो गई है, क्योंकि आमजन की अपेक्षा अधिक बढ़ गई है। आज के वर्तमान दौर में शासकीय सेवकों को 12-15 घंटे काम करना पड़ता है और हमारे जीवन का अधिक अहम हिस्सा शासकीय सेवा में देते हैं। सेवाकाल के दौरान जो समय परिवार, समाज में न दे पाये, वह काम अब करें। श्री कुर्रे ने समस्त सेवा निवृत्त सेवकों के दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की ईश्वर से मंगलकामना की। श्री कुर्रे ने आश्वस्त किया कि सेवा निवृत्ति के बाद जब कभी भी जिला प्रशासन से काम हो, तो वह नि:संकोच आकर अपना काम करायें। जिला प्रशासन आपके साथ है। सम्मान समारोह के अन्त में आभार कोष एवं लेखा के संयुक्त संचालक श्री जेएस भदौरिया ने प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र व्यास ने किया।