top header advertisement
Home - उज्जैन << खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन 28 मार्च को घट्टिया में होगा

खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन 28 मार्च को घट्टिया में होगा


 

      उज्जैन । राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला बुधवार 28 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से जनपद पंचायत परिसर घट्टिया में आयोजित किया जायेगा। अन्त्योदय मेले के उद्धाटन के अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जायेगा। इसके अलावा हितग्राहियों को चैक, स्वीकृति आदेश और सामग्री आदि का वितरण भी किया जायेगा। मेले में आने वाले हितग्राहियों की समस्या के निराकरण के लिये वृहद स्तर पर पंजीयन का कार्य भी किया जायेगा। यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घट्टिया श्री बीएल परमार द्वारा दी गई।

Leave a reply