top header advertisement
Home - उज्जैन << लम्बित प्रकरणों का निराकरण करने में गंभीरता लायें, सीएम की घोषणाओं को पूरा किया जाये

लम्बित प्रकरणों का निराकरण करने में गंभीरता लायें, सीएम की घोषणाओं को पूरा किया जाये


 

समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

      उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर एवं अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे ने संयुक्त रूप से समयावधि-पत्रों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों में अलग-अलग प्रकार के लम्बित प्रकरणों का गंभीरता से समय-सीमा में निराकरण किया जाये। सीएम हेल्पलाइन 181 में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण भी शीघ्र किया जाये। इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समय-समय पर उज्जैन जिले में की गई घोषणाओं को भी समय-सीमा में पूरा किया जाये। जिन विभागों में घोषणा पूर्ण नहीं हुई है, उन कामों को अपडेट कर पूर्ण किया जाये। श्री कुर्रे ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागों में अब तक मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर की गई कार्यवाही की जानकारी सीईओ जिला पंचायत को अनिवार्य रूप से भेजें।

      श्री संदीप जीआर ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि गत दिनों समय-समय पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों, समारोह में लगने वाली बसों के किराये का भुगतान किया जाये। इसी प्रकार बैठक में भावान्तर भुगतान योजना, गेहूं उपार्जन की भी समीक्षा की गई। श्री संदीप ने असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की समीक्षा की और सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि निर्धारित तिथि तक पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण की जाये। बैठक में सहायक श्रमायुक्त ने अवगत कराया कि अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में 218 श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की कार्यवाही चल रही है।

अन्तर्राष्ट्रीय विराट गुरूकुल सम्मेलन के आयोजन हेतु बैठक आज

      समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे ने अवगत कराया कि मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान उज्जैन में अन्तर्राष्ट्रीय विराट गुरूकुल सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। सम्मेलन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव 27 मार्च को दोपहर एक बजे चिन्तामण मार्ग स्थित महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान में बैठक लेंगे। अपर कलेक्टर श्री कुर्रे ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, विद्युत विभाग, लोक निर्माण, पीएचई, यूडीए, प्रशासक महाकाल मन्दिर, यातायात, सीईओ जिला पंचायत, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जनसम्पर्क, खाद्य, दुग्ध संघ, वन, संस्कृति, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सीएमएचओ, जल संसाधन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

      समयावधि समीक्षा की बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर, अपर कलेक्टर श्री तोमर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply